Saturday, December 19, 2009

ख़ामोशी

हर तरफ शोर, उफ़ ये इतना शोर !
हर भाषा हर जगह का अपना अलग शोर।

इतनी उलझन मेरे कानो में जा रही है,
मुझे बेचैन और पागल बना रही है।

मै इन सभी भाषाओँ से दूर रहना चाहता हूँ.....
मै कुछ नहीं सुनना चाहता सिवाए ,
अपनी आती जाती सांसों के

मुझे कुछ जानना है और ही कुछ पढना है सिवाए,
ख़ामोशी के।

अंततः सूरज डूबता है...........
जैसे किसी लम्बी और उबाऊ किताब का...
आखिरी पन्ना ख़तम होता है

अब जा के मेरी खवाइश पूरी होती है
जो और कुछ नहीं ख़ामोशी है

लोग अब अपने अपने घरों में सोते है ...
पर मै शायद अभी थका नहीं हूँ

सोचता हु खुद को तो ये अहसास होता है की जैसे.....
समुद्र में कोई खाली नावं खो सी गयी है।

मै और कुछ नहीं पर अकेला हूँ..........




4 comments:

  1. Friend this is nice composition.

    Tanhaiyan tanhan to kar deti hain
    lekin tanhaiyan na ho to tanhaiyon .... kosis kar raha tha...likh nahin paaya

    ReplyDelete
  2. Wow..Kya likha hai dost..aur koi davedar nahi...Jindagi ki sachchayi..marvelous..beauty...u rocks ma dude

    ReplyDelete
  3. gehrai aa rahi aapke kalaam mein
    meh-o-mehkashi ki lehron se pare... .
    khudi ki talaash ,sahilon se pare
    rang charh raha, tanhaiyon mein

    ReplyDelete
  4. AMIT, Its a real gud one.

    You are thinking , and thinking deeply.

    Mujhe khushi hai ki tm ias asochte ho
    magar ye gam bhi hai ki tum kyu sochte ho.

    suraj doobta to hai magar use ugna hota hai,
    nayi roshni ke liye jeevan kuchh pal ke liye soona hota hai.

    ReplyDelete